आज बारिश हुई हैं
मेरे आसमान ने जी भर के पानी बरसाया
और मेरी ज़मीन ने भी सारा का सारा अपनाया
कुछ फूल खिलने के इंतज़ार में थे
कुछ सूखे पत्ते बहने की इंतज़ार में थे
और मैं बारिश की सुगंध की राह में बैठा हुआ था
वोह महक जो ज़िन्दगी वापस लती हैं
वोह महक जो माहोल महकती हैं
बारिश हमें शायद यह ही सिखा जाती हैं की
ज़िन्दगी नए रूप में बार बार आती रहेगी
अपनी जिंदा फुहार बरसाती रहेगी
हमें बस उसके लिए तैयार रहना हैं
और बारिश में झूम झूम के कहना हैं
"बारिश तेरा शुक्रिया"
बारिश की बूंदों की बातें सुनने और समझने की कला
हमें ज़िन्दगी से मिला जाती हैं
और सिखा जाती हैं की
ज़िन्दगी बार बार बहार लगेयी
हर जीत का जशन बारिश की बूंदों की तरह
पुराने गिले शिकवों को धो जाएगा
और मैं फिर तय्यार हो जाऊँगा
एक नई ज़िन्दगी के लिए
मेरे आसमान ने जी भर के पानी बरसाया
और मेरी ज़मीन ने भी सारा का सारा अपनाया
कुछ फूल खिलने के इंतज़ार में थे
कुछ सूखे पत्ते बहने की इंतज़ार में थे
और मैं बारिश की सुगंध की राह में बैठा हुआ था
वोह महक जो ज़िन्दगी वापस लती हैं
वोह महक जो माहोल महकती हैं
बारिश हमें शायद यह ही सिखा जाती हैं की
ज़िन्दगी नए रूप में बार बार आती रहेगी
अपनी जिंदा फुहार बरसाती रहेगी
हमें बस उसके लिए तैयार रहना हैं
और बारिश में झूम झूम के कहना हैं
"बारिश तेरा शुक्रिया"
बारिश की बूंदों की बातें सुनने और समझने की कला
हमें ज़िन्दगी से मिला जाती हैं
और सिखा जाती हैं की
ज़िन्दगी बार बार बहार लगेयी
हर जीत का जशन बारिश की बूंदों की तरह
पुराने गिले शिकवों को धो जाएगा
और मैं फिर तय्यार हो जाऊँगा
एक नई ज़िन्दगी के लिए