Sunday, February 15, 2009

गहरा सच्चा रंग



कौन सा रंग अपनाओ मैं यह सब बताने को
इतने सारे किस्से, और इतने कम रंग

सवालों के लाल रंग क्योंकि
इन्हें देख कर लोग भाग जाते हैं

जवाबों के कई रंग होते हैं

सच्चे जवाब का रंग पारदर्शी
झूठे जवाब का स्याह कला
मन बहलाने वाले जवाब का रंग पीला
मन मचलने वाले जवाब का रंग नारंगी
जो जवाब होश उडा दे उसका रंग नीला
और जो जवाब होश वापस लाये वोह रंग हरा

बाकि जवाब इनके ही मिले जुले भाई बहन होंगे

हम हर रोज़ होली खेलते हैं
रंग में अपनी ज़िन्दगी को रंगीन करके
खुश होते और मुस्कुराते हैं

मेरे लिए जरूरी यह हैं की
जो रंग हो मेरे जवाब में, वोह सच्चा हो
वोह जवाब अपना रंग न बदले
समय के साथ अपना चरित्र न खोये

हे रंगों, मेरा प्रणाम स्वीकार करो
अपने इन्द्रधनुष से दुनिया को रंगबिरंगा रखो

--- संदीप नागर

No comments:

Popular Posts